सहारनपुर में सियासी पारा गरमा गया है। कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने सहारनपुर के एडीएम संतोष बहादुर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।सांसद ने एडीएम पर न सिर्फ छुटमलपुर की महिला चेयरमैन के साथ दुर्व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है, बल्कि खुद उन्हें भी ऑफिस से 'गेट आउट' कहने का दावा किया है।