Joe Biden ने अपने बेटे Hunter Biden के दिया क्षमादान | BREAKING NEWS

  • 0:51
  • प्रकाशित: दिसम्बर 02, 2024

US President Joe Biden ने अपने बेटे हंटर (Hunter Biden) को क्षमादान दे दिया है। रिपब्लिकन नेता के बेटे अवैध तरीके से हथियार रखने और बंदूक के लिए बैकग्राउंड जांच में गलत जानकारी देने के दोषी पाए गए थे। खास बात है कि व्हाइट हाउस की तरफ से कहा जाता रहा है कि बाइडन अपने बेटे की सजा को कम नहीं नहीं करेंगे और न ही माफ करेंगे. व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान के अनुसार, बाइडेन ने कहा, 'आज मैंने अपने बेटे हंटर के लिए क्षमादान पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। जिस दिन से मैंने दफ्तर संभाला है, तब से ही कहा है कि मैं न्याय विभाग के फैसले लेने के काम में दखल नहीं दूंगा और मैंने अपने वादे को निभाया भी है। जबकि, मैं यह देख रहा था कि मेरे बेटे को चुन कर उसके खिलाफ अनुचित तरीके स मुकदमा चलाया जा रहा था।'

संबंधित वीडियो