NDTV Khabar

सिटी सेंटर: दिल्ली में उमर खालिद पर हमला, बेंगलुरु से छिनेगा एयरो इंडिया शो?

 Share

जेएनयू से पीएचडी कर रहे उमर ख़ालिद फिर सुर्खियों में हैं. दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब के बाहर उन पर हमला किया गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान हमलावर ने गोली भी चलाई. पुलिस को वह पिस्तौल मिल गई है, जिससे गोली चली है. हालांकि ये सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई हमलावरों की गोली के निशाने पर उमर ख़ालिद थे. फिलहाल यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. वहीं, एशिया की सबसे बड़ी सैनिक विमान प्रदर्शनी एयरो इंडिया शो बेंगलुरु से बाहर जा सकती है. इन ख़बरों से परेशान मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और उनके मंत्रियों ने मांग की है कि केंद्र सरकार इस मामले पर स्थिति साफ़ करे. अटकले हैं कि कर्नाटक जो फ़िलहाल देश की उड्यन राजधानी माना जाता है. वहां से हटाकर एयरो इंडिया लखनऊ में करवाया जा सकता है, जहां केंद्र एक बड़ा रक्षा गलियारा बना रहा है. ये प्रदर्शनी बेंगलुरु में 1996 से होती आ रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से एयरो इंडिया को उनके राज्य में लाने को कह चुके हैं. अभी तक इस बारे में केंद्र सरकार ने कुछ नहीं कहा है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com