Constitution Club of India Election: दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के लिए आज चुनाव होने वाले है. यह चुनाव बीजेपी के दो उम्मीदवारों - सांसद राजीव प्रताप रूडी और पूर्व सांसद संजीव बालियान के बीच होने वाले है. बता दें कि पिछले 25 साल से राजीव प्रताप रूडी ही इस क्लब के सचिव रहे हैं और यहां बहुत काम भी किया है. जिसने कांस्टीट्यूशन क्लब की सूरत ही बदल दी है. #CCI