Jharkhand Politics: Champai Soren के JMM छोड़ने की अटकलों पर बोले CM Hemant Soren- कौन बोला नाराज हैं..?

  • 2:27
  • प्रकाशित: अगस्त 20, 2024

Jharkhand Politics: झारखंड के सीएम से लेकर मंत्री तक चंपई सोरेन (Champai Soren) पर हमलावर हैं. चंपई झारखंड मुक्ति मोर्चा से बगावती तेवर में हैं. वजह उन्होंने बताई कि उन्हें सीएम पद से हटाने के लिए विधायक दल की जो बैठक बुलाई गई थी, उसका एजेंडा तक नहीं बताया गया था. सीधे बैठक में इस्तीफा मांगा गया. इसी बीच CM Hemant Soren का कहना है कि किस तरह की नीरीजगी है..उन्होंने हमें तो कुछ नहीं बताया है.

संबंधित वीडियो