Jharkhand Assembly Elections: BJP में रहकर Champai Soren के लिए कितनी आसान है सरायकेला सीट?

  • 6:30
  • प्रकाशित: नवम्बर 06, 2024

झारखंड में पहले चरण के मतदान में तेरह तारीख़ को जिन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हैं उनमें एक हैं पूर्व मुख्य मंत्री चंपई सोरेन. जो एक बार फिर अपने पुराने सीट सरायकेला से इस बार बीजेपी के उम्मीदवार हैं. चंपई सोरेन के नाम झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर ये सीट चार बार लगातार जीतने का रिकॉर्ड हैं. मनीष कुमार की इस बार के समीकरण पर विशेष रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो