Jharkhand Politics: सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात के बाद चंपई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. इस ऐलान के महज एक दिन बाद बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की. एनडीटीवी से खास बातचीत में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनकी पीएम से झारखंड की समस्याओं पर बात हुई. बता दें कि चंपई के आने से मरांडी की नाराज़गी की चर्चा चलती रही है। सुनिये ये खास बातचीत। चंपई की BJP में एंट्री से नाखुश कार्यकर्ताओं की ख़बरों पर बाबू लाल मरांडी ने चुप्पी तोड़ी और बोले: 'कोई भी नाराज़ नहीं है, अगर कोई है तो लोकल स्टार पर होगा'