Jhansi Road Accident: यूपी के झांसी में तेज गति से जा रहे ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार उछलकर दूर गिर गया और बाइक ट्रक में फंस गई. इसके बाद बाइक ट्रक में फंसकर करीब 3 किमी दूर तक घिसटती हुई चली गई. राहगीरों ने पीछा करते हुए इसका वीडियो बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल पीछा कर रहे राहगीरों ने ट्रक को किसी प्रकार पुलिस चौकी के सामने रोका और फिर चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इसके बाद ट्रक में फंसी बाइक को बाहर निकाला गया.