जेट एयरवेज़ की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. एनडीटीवी से बातचीत में जेट पायलट यूनियन ने हड़ताल पर जाने के संकेत दिए थे लेकिन बाद में इस फैसले को टाल दिया गया. सैलरी न मिलने की वजह से जेट के पायल रविवार आधी रात से विमानों का परिचालन नहीं करने पर सहमत थे. जेट एयरवेज़ आर्थिक तंगी से जूझ रही है और कंपनी प्रबंधन सामान्य कर्मचारियों, पायलटों और क्रू मेंबरों की सैलरी नहीं दे पा रहा है. जनवरी महीने के बाद से वेतन ना मिलने से नाराज सभी पायलट औऱ इंजीनियर सोमवार सुबह 10 बजे मुंबई में इकट्टा होकर प्रदर्शन करने वाले हैं. यूनियन ने सभी पायलटों को अपने यूनिफार्म में अंधेरी के सिरोया सेंटर में हाजिर रहने को कहा है.