बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने सभी 115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुछ नामों का होना और कुछ का न होना, चौंकाने वाला है. JDU की लिस्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम राज्य की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा का है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में उनका नाम आया था. घर पर छापेमारी के दौरान मंजू वर्मा के यहां से अवैध हथियार की बरामदगी हुई थी और उन्हें जेल जाना पड़ा था. बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे का नाम लिस्ट में नहीं है.