Jayalalithaa के 27 किलो सोने-जवाहरात का मामला फिर लटका, Karnataka HC में अगली सुनवाई 15 April को

  • 3:18
  • प्रकाशित: मार्च 26, 2024
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का 27 किलो सोना जवाहरात चांदी कर्नाटक के खजाने में है इन्हें कर्नाटक विधान सभा के लॉकर में रखा गया है. चूंकि जयललिता की आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर्नाटक में चल रही थी ऐसे में उनकी चल सम्पत्ति को कर्नाटक भेज गया था. हाल ही में विशेष अदालत ने सोना चांदी और जवाहरात तमिलनाडु सरकार को सौंपने का आदेश दिया लेकिन तभी  इसपर मालिकाना हक के साथ एक याचिका कर्णाटका हाई कोर्ट में दायर की गई-- आज अदालत ने सुनवाई 15 अप्रैल तक टाल दी.

 

संबंधित वीडियो