जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु की राजनीति में एआईएडीएमके का चेहरा बदल रहा है. जयललिता की तस्वीर रखकर सरकार चलाने वाले ओ पन्नीरसेल्वम ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और जयललिता की सबसे करीबी रहीं शशीकला नटराजन अब जयललिता की विरासत संभालने को तैयार हैं. लेकिन शशीकला के लिए सामनें एक अड़चन भी है, वो भी सुप्रीम कोर्ट से. आय से ज्यादा संपत्ति रखने के मामले में अदालत जल्द ही फैसला सुनाने वाली है और इस फैसले से शशीकला का राजनीतिक भविष्य भी जुड़ा हुआ है.