तमिलनाडु चुनाव से पहले सियासी हलचल, शशिकला का राजनीति से संन्यास

  • 1:23
  • प्रकाशित: मार्च 04, 2021
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Election) से पहले राज्य में बड़ा उलट-फेर देखने को मिल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता (Former Chief Minister J Jayalalithaa) की भविष्यबंध साथी वीके शशिकला (VK Sasikala) ने घोषणा की है कि वो खुद को राजनीति से दूर कर रही हैं. उन्होंने बयान जारी कर कहा, मैंने कभी सत्ता या किसी पद के लिए लक्ष्य नहीं रखा.” उन्होंने कहा कि एआईएडीएमके (AIADMK) एकजुट हो और आगामी विधानसभा चुनाव में डीएमके (DMK) को पराजित किया जाए. शशिकला ने जयललिता के सभी समर्थकों को डीएमके (DMK) को सत्ता में आने से रोकने और तमिलनाडु में अम्मा के सुनहरे शासन को सुनिश्चित करने को कहा है.

संबंधित वीडियो