हम लोग : जश्न-ए-अदब - जावेद अख्तर के साथ उर्दू शायरी और हिंदी सिनेमा पर बात

  • 35:40
  • प्रकाशित: दिसम्बर 18, 2016
अगर आप पढ़ने-लिखने के, अदब के, साहित्य के शौकीन है, तो ये एपिसोड आपके लिए है. दिल्ली में पिछले दिनों जश्न-ए-अदब नाम से एक कार्यक्रम हुआ. यह एक खूबसूरत कोशिश थी अदब और साहित्य का जश्न मनाने की. लेखकों, शायरों और कवियों को एक मंच पर लाने की और कुछ अच्छी चर्चा करने की. इस मौके पर मशहूर गीतकार, लेखक, कवि जावेद अख्तर को सम्मानित भी किया गया. 'हम लोग' के इस एपिसोड में जावेद अख्तर से खास बातचीत...

संबंधित वीडियो