मुंबई में जन्माष्टमी 2025 का दही हांडी उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मागाठाणे में तारामती चैरिटेबल ट्रस्ट के आयोजन में महिला गोविंदाओं ने पिरामिड बनाकर दही हांडी फोड़ने की तैयारी की, जबकि पुरुष गोविंदाओं ने 8 स्तर का पिरामिड बनाया। जयाप्रदा और विधायक प्रकाश सवे भी इस भव्य आयोजन में शामिल हुए। महाराष्ट्र सरकार ने दही हांडी को खेल का दर्जा देकर गोविंदाओं के लिए सुरक्षा और बीमा की व्यवस्था की है