जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सेना के दो वाहनों पर आतंकियों ने हमला कर दिया है. इस आतंकी हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो सिविल पोर्टर की भी मौत हो गई. हमले में कई जवान जख्मी भी हो गए. इनमें से कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जख्मी जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक आतंकियों को पता नहीं चल पाया है. हमले का बाद आतंकी वहां से फरार हो गए. आतंकियों की ढूंढ़ने के लिए सेना ने अपनी सख्ती बढ़ा दी है.