कश्‍मीर में लग रहे राहुल और रियाज अमर रहे के नारे, क्‍या उन सिसकियों को सुन रहा है देश?

बडगाम जिले में एक मजिस्‍ट्रेट कार्यालय के अंदर राहुल भट की हत्‍या के बाद से कश्‍मीरी पंडित प्रदर्शन कर रहे हैं. कश्‍मीरी पंडित अब सरकार से एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि जब कश्‍मीरी पंडित मजिस्‍ट्रेट कार्यालय ही में सुरक्षित नहीं है तो वो घाटी में कहां सुरक्षित रह पाएगा. राहुल की हत्‍या के बाद पुलवामा में रियाज अहमद की उनके ही घर के अंदर गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. कश्‍मीर में अब राहुल और रियाज अमर रहे के नारे लग रहे हैं. 

संबंधित वीडियो