कश्मीर की टीवी कलाकार अमरीना भट के हत्यारे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है. कल अवंतीपोरा में दोनों आतंकियों को मार गिराया गया. आतंकियों की पहचान शाहिद मुश्ताक भट और फरहान हबीब के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक दोनों ने लश्कर के कमांडर के कहने पर अमरीना की हत्या की थी.