यूरोप और अफ्रीका के राजदूत जम्मू कश्मीर में खासकर जिला विकास परिषद के चुनाव के बाद विकास कार्यों और सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए आज सुबह श्रीनगर पहुंचे. यह विदेशी राजदूत अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने के बाद केंद्रशासित प्रशासन द्वारा किये गये विकास कार्यों के बारे में सीधी जानकारी हासिल करने के लिए पहुंचे हैं. इस डेलिगेशन की यात्रा से पहले जम्मू कश्मीर में 4जी नेटवर्किंग की सुविधा को बहाल किया गया था. क्या है इस डेलिगेशन का पूरा कार्यक्रम और क्या हैं इसके मायने, बता रही हैं नीता शर्मा.