केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है. इस तैनाती का फैसला अजीत डोभालके जम्मू-कश्मीर के दो दिन के दौरे से लौटने के बाद लिया गया. सूत्रों के अनुसार अपने दौरे के दौरान अजीत डोभाल ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की थी. अब सवाल उठ रहा है कि क्या सरकार राज्य से 35 ए हटाने की तैयारी में है या कोई बड़ी कार्रवाई को अंजाम देना चाहती है. फिलहाल ये साफ नहीं है लेकिन स्थानीय नेताओं को ये कदम पसंद नहीं आ रहा है. इस पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र को आगाह किया कि राज्य में अनुच्छेद 35 ए से छेड़छाड़ करना बारूद में आग लगाने जैसा होगा.