जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज केंद्रीय चुनाव आयोग का एक दल दो दिन के दौरे पर जा रहा है। इस दौरान चुनाव आयोग का दल क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टियों के साथ बैठक करेगा। कल दोपहर ढाई बजे चुनाव आयोग की टीम एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर अपने दौरे की जानकारी देगी। सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर तक चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। इस दौरान कोर्ट ने जल्द ही जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की भी बात कही थी। राज्य की दो प्रमुख पार्टियों नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने खुद को चुनाव से अलग रखने की बात कही है। 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म कर दिया गया था। साथ ही राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था।