Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संभल हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ ने संभल की घटना की तुलना बांग्लादेश के हालातों से की है... उन्होंने कहा कि, संभल और बांग्लादेश की घटना एक जैसी है. 500 साल पहले बाबर ने जो अयोध्या में किया, आज वही बांग्लादेश और संभल में हो रहा है. दोनों घटनाओं में शामिल लोगों का DNA एक जैसा है. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने संभल हिंसा को लेकर अधिकारियों को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. कानून-व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में सीएम योगी ने कहा था कि... संभल हिंसा मामले में एक भी उपद्रवी नहीं बचना चाहिए. जिन्होंने सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया है, उसे ठीक कराने का खर्च भी उन्हीं से वसूला जाए.