Ghazipur Border पर लंबा जाम, Rahul Gandhi के काफिले को रोकने के बाद Congress कार्यकर्ता भी जुटे

  • 3:30
  • प्रकाशित: दिसम्बर 04, 2024

Ghazipur Border Trafic Jam: दिल्ली-नोएडा आने जाने वालों पर दोहरी मार है. किसानों के दिल्ली कूच के साथ बुधवार को राहुल गांधी के संभल कूच और पुलिस की भारी बैरिकेडिंग ने लोगों को गाजीपुर बॉर्डर पर भारी जाम में फंसा दिया. शाही जामा मस्जिद सर्वे पर बवाल के बाद हुई हिंसा में मौतों पर सियासत गरमाई हुई है. बुधवार सुबह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का काफिल संभल के लिए निकला, लेकिन पुलिस ने उन्हें गाजिपुर बॉर्डर पर रोक दिया. यूपी सरकार 10 दिसंबर तक संभल जाने पर रोक लगाई हुई है. राहुल के काफिले को रोकने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर भारी बैरिकेटिंग की गई थी. रास्ते को डायवर्ट कर दिया गया था. इससे रोज ऑफिस आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दोपहर साढ़े 11 बजे हालत यह थी कि गाजीपुर बॉर्डर पर भारी जाम लग गई. कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं. 

संबंधित वीडियो