Jaipur Fire News: हादसे वाली जगह पहुंचे Rajasthan CM Bhajan Lal, खौफनाक मंजर देख क्या-कुछ बोले

  • 3:45
  • प्रकाशित: दिसम्बर 20, 2024

Jaipur CNG Tanker Blast: राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में शुक्रवार सुबह 5:30 बजे दो ट्रकों की टक्कर के बाद लगी भीषण आग में 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. इस हादसे में करीब 23 से 24 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के ICU में चल रहा है. घायलों से मिलने सीएम भजनलाल शर्मा खुद SMS अस्पताल पहुंचे हैं और अस्पताल के अधिकारियों को इलाज में कोई कमी न छोड़ने के निर्देश दिए हैं. सीएम भजनलाल ने कहा, 'जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. घटना की सूचना मिलते ही SMS अस्पताल जाकर डॉक्टरों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया. प्रशासन का बचाव कार्य निरंतर जारी है. स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं. प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'

संबंधित वीडियो