Jaipur Tanker Blast News: राजस्थान में जयपुर के भांकरोटा में पेट्रोल पंप के पास गैस टैंकर में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई, जिसमें कई लोगों के झुलसने की खबर सामने आ रही है. एक शख्स की मौत की खबर भी आ रही है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद है. वहीं 5 एंबुलेंस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल आग को बुझाने की मशक्कत जारी है. इसके साथ ही रेस्क्यू का काम भी तेजी से चल रहा है. आग की चपेट में आकर सीएनजी की दस से बारह गाड़ियां जल चुकी है.