उदयपुर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालने की इजाजत दी गई है. इसके लिए शहर में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यह यात्रा जगदीश मंदिर से निकाली जाती है. एसीबी के एडीजी एमएन दिनेश ने बताया कि सब जगह से आईपीएस अधिकारियों को बुलाया गया है. एसटीएफ और आरएसी की टुकड़ी की तैनाती की गई है.