Udaipur में मौत की सवारी! 27 लोग और एक गहरी खाई | Udaipur Kotra Accident

  • 3:58
  • प्रकाशित: जनवरी 22, 2026

राजस्थान के उदयपुर जिले के कोटड़ा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां सवारियों से भरी एक जीप 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई घायल हैं। सबसे बड़ा सवाल ओवरलोडिंग पर उठ रहा है—एक जीप में 27 लोग कैसे सवार थे? क्या स्थानीय पुलिस और परिवहन विभाग इस 'मौत के खेल' को जानबूझकर अनदेखा कर रहे हैं? देखिए वरिष्ठ पत्रकार विष्णु शंकर का ये विशेष विश्लेषण और जानें कोटड़ा की सड़कों का कड़वा सच। 

संबंधित वीडियो