Udaipur Files: अभी तक न्याय नहीं मिला और Film पर भी रोक लगा दी..Kanhaiyya Lal के बेटे का दर्द सुनें

  • 8:14
  • प्रकाशित: जुलाई 11, 2025

 

Udaipur Files: दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा कन्हैया लाल पर बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स पर रोक लगा दी गई है. कन्हैया लाल के बेटे यश साहू ने फिल्म की रिलीज पर कहा कि वीडियो सबूत होने के बाद भी आरोपियों को कोई सजा नहीं मिली है. उनके पिता की मृत्यु को 3 साल हो चुके हैं, आरोपी रिहा कर दिए गए है लेकिन जो फिल्म हमारा दर्द बयां करने के लिए लाई गई उस पर रोक लगने का फैसला तुरंत ले लिया गया. फिल्म पर तब तक रोक लग सकती है, जब तक दोनों याचिकाकर्ता अपने आवेदन को वापस नहीं ले लेते हैं. | Kanhaiya Lal | Murder of Kanhaiya Lal | Udaipur Tailor Murder Case | Kanhaiya Lal Murder Case | Udaipur Files In Supreme Court

संबंधित वीडियो