Jaat Movie Review: जाट की ज़मीन दक्षिण में सेट है और क्यूंकि इसके निर्देशक दक्षिण से हैं तो फ़िल्म की अंदाज़ भी दक्षिण की फ़िल्मों जैसा है जहाँ भरपूर एक्शन है पर फ़िल्म की कहानी कमजोर है खासकर इंटरवल से पहले । गोपीचंद का निर्देशन, स्क्रीनप्ले, रणदीप हुडा और विनीत कुमार की एक्टिंग, बैकग्राउंड स्कोर फ़िल्म की ताक़त है ।