आपके काम को बहुत सराहना मिली, फिर यह रेड हुई क्यों? इस सवाल पर सोनू सूद ने कहा कि मुझे लगता है कि मदद बहुत बड़े स्तर पर मिल रही थी, लेकिन रेड हुई तो अच्छी ही हुई, लोगों के सवाल थे कैसे मदद कर रहा हूं इतने लोगों की. सब चीजें सामने आएंगी तो उन्हें पता चल जाएगा.