दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ हो रहे विरोध प्रदर्शन में शुक्रवार को फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी पहुंचे. वहां प्रदर्शनकारी छात्रों को संबोधित करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा कि पहले लग रहा था कि हम मर गए हैं लेकिन यहां आकर लगा कि हम ज़िंदा हैं. उन्होंने कहा कि ये लंबी लड़ाई है, ये कल-परसों या चुनाव के साथ ख़त्म नहीं होगी. सबको सड़क पर आकर बिना हिंसा किए लड़ना होगा.