निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपनी हालिया फिल्म 'निशांची' की रिलीज के मौके पर एनडीटीवी से खास बातचीत की। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो मुंबई छोड़कर बैंगलोर क्यों शिफ्ट हो गए। साथ ही, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ते कॉर्पोरेटाइजेशन, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को राइट्स बेचने की मजबूरी और स्टार्स के साथ काम करने के फायदे और नुकसान पर भी खुलकर अपनी राय रखी। अनुराग ने बताया कि कैसे सिर्फ कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस ही अपनी फिल्मों और सीरीज के राइट्स अपने पास रख पाते हैं।