हमारा लक्ष्य एक हरी-भरी दुनिया को सुरक्षित रखना - Reckitt के Gaurav Jain

  • 5:54
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2024

सीजन 11 के लॉन्च पर रेकिट के ईवीपी रीजनल डायरेक्टर (दक्षिण एशिया) गौरव जैन ने कहा कि एनडीटीवी जैसे भागीदारों और रवि भटनागर जैसे साथियों की बदौलत रेकिट ने 10 साल का सफर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और अब 11वें साल में कदम रख रहा है. उन्होंने कहा, "एक ब्रांड के तौर पर हमारा मिशन है- बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के जरिए एक स्वस्थ भारत बनाना."

संबंधित वीडियो