सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्र सरकार के आईटी मंत्रालय (IT Ministry) ने व्हाट्सऐप (WhatsApp) को नोटिस भेजा है. नोटिस भेजकर उसे चेताया गया है कि वह अपनी प्राइवेसी पॉलिसी वापस ले ले. व्हाट्सऐप को इस पर सात दिनों के भीतर जवाब देना होगा. अगर सही जवाब नहीं आया तो सरकार ने कानूनी कदम उठाने की चेतावनी दी है. व्हाट्सऐप कह चुका है कि वह अपनी पॉलिसी पर अमल को 15 मई तक टाल दिया है. सरकार का कहना है कि नई नीति से लोगों की निजता, अधिकार और पसंद को नुकसान हो रहा है.