Israel Hamas War: गाजा पट्टी (Gaza) में हमास (Hamas) द्वारा बंधक बनाए गए छह लोगों के शव सैनिकों द्वारा बरामद किए जाने के बाद इजरायल (Israel) में हजारों लोगों ने रैली निकाली, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया. इजरायली झंडों से लैस प्रदर्शनकारियों ने तेल अवीव (Tel Aviv), येरुशलम (Jerusalem) और अन्य शहरों में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार पर 7 अक्टूबर 2023 के हमलों के दौरान हमास द्वारा बंधक बनाए गए शेष लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए समझौते पर पहुंचने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया.इजरायली रक्षा बल ने पहले कहा था कि दक्षिणी गाजा के राफा क्षेत्र में एक सुरंग में शनिवार को छह शव पाए गए. जिनके शव मिले हैं उनकी पहचान कार्मेल गाट, ईडन येरुशालमी, हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन, अलेक्जेंडर लोबानोव, अल्मोग सारूसी और मास्टर सार्जेंट ओरी डैनिनो के रूप में हुई है. इनमें एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल था.