Israel Iran conflict: इज़रायल ने पहली बार मान लिया है कि तेहरान में एक ब्लास्ट करके हमास नेता हानिया की हत्या उसी ने की थी। रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज हमलों की बात करते करते हानिया की बात कह गए। उन्होने इसी तरह की बात सीरिया की सरकार गिराने को लेकर भी कही।