हमास के साथ जारी युद्ध में इज़रायल हर दिन 4 घंटे तक उत्तरी ग़ाज़ा पर हमले रोकने को तैयार हो गया है। इस बात का एलान अमेरिका की ओर से किया गया है। कल से इसकी शुरुआत भी हो गई है। व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि ये रोक लोगों को दो मानवीय गलियारों से दक्षिणी ग़ाज़ा तक सुरक्षित जाने देने के लिए होगी। हाल के दिनों में अमेरिका और इज़रायल के बीच जारी बातचीत के बाद ये एलान हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे सही दिशा में उठाया गया एक क़दम बताया है. इस बीच इज़रायल के हमलों में मारे गए लोगों की संख्या 10,000 से ज़्यादा हो चुकी है।