Israel Attacks Yemen: Houthi ने इज़राइल पर फिर दाग़ा Missile, जंग भड़कने का ख़तरा

  • 5:07
  • प्रकाशित: जुलाई 21, 2024

 

Israel Attacks Yemen: यमन (Yemen) के हुदैदा पोर्ट पर इज़रायल ने बड़ा हमला किया है. यमन में इज़राइल (Israel) के इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 87 लोग घायल हैं. ये हमला कल शाम को किया गया. जिसकी ज़द में आए एक तेल डिपो में भयंकर आग लग गई. यहां आग की लपटें और धुंए का भारी गुबार देखने को मिला. इज़रायल ने अपनी तरफ़ से इस हमले की पुष्टि की है. हूती (Houthi) ने इस हमले का बदला लेने की बात कही है. हूती ने इस हमले के लिए इज़रायल को ज़िम्मेदार बताया था. और अब इज़रायल ने भी इस हमले की पुष्टि की है. शुक्रवार को तेल अवीव (Tel Aviv) पर ड्रोन हमला हुआ था, जिसकी ज़िम्मेदारी हूती गुट ने ली थी. उसके बाद इज़रायल ने ये हमला किया है. अब इज़राइल के यमन पर हमले के बाद क्या करेगा हूती का साथी ईरान (Iran)? उमाशंकर सिंह की रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो