इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के एयरपोर्ट के करीब हथियारों के ठिकाने पर किया हमला. शक जताया कि ये ईरान से हेजबुल्लाह के लिए आए हथियार थे. इजराइल ने कहा कि हिजबुल्लाह को आधुनिक हथियार देने की कोशिश होगी तो वह ऐसे ही कदम उठाएगा इजरायल.
Advertisement