क्या आपका मैसेज सीक्रेट बना रहेगा? क्या सरकार उसे नहीं देख रही है? ये सवाल फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के सामने है. इससे पहले तमिलनाडु सरकार ने इस मामले में आपराधिक जांच की मांग की थी. वॉट्सएप के मैसेज इनक्रिप्टेड होते हैं. फेसबुक ने कहा है कि भविष्य का कम्युनिकेशन प्राइवेट, इनक्रिप्टेड सर्विस की तरफ बढ़ रहा है ताकि लोग आश्वत रहें कि एक-दूसरे को किए गए मैसेज सुरक्षित हैं.