महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी का खासा असर देखा जा रहा है. अगर महाराष्ट्र के सिर्फ अहमदनगर की बात करें तो यहां पर 18 साल तक के 10 हजार बच्चे मई में ही पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में सवाल जरूर उठता है कि क्या कोरोना की दूसरी लहर का बच्चों पर महामारी का ज्यादा असर हो रहा है? यह भी कहा जा रहा है कि तीसरी लहर का बच्चों पर ज्यादा असर होगा. बच्चों में मौत का आंकड़ा एक फीसदी से भी कम है, फिर भी यह चिंता का विषय है.