NSUI Protest Against NTA: NEET और NET को लेकर सड़क से लेकर NTA के दफ्तर तक प्रदर्शन

National Testing agency (NTA) इन दिनों NEET पेपर लीक के आरोपों और NET परीक्षा के पेपर लीक को लेकर विवादों में है. आज कांग्रेस से जुड़े NSUI के कार्यकर्ता NTA के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एजेंसी के ऑफिस में घुस गए. इस दौरान उन्होंने एजेंसी ऑफिस के बाहर ताला लगा दिया. हालाकि जब तक पुलिस पहुंचती NSUI के कार्यकर्ता चले गए थे.