ICAI CA Results 2024: CA एंट्रेंस परीक्षा में लड़कियों का बोलबाला, पहली 3 रैंक पर दबदबा

  • 3:50
  • प्रकाशित: नवम्बर 02, 2024

परमी उमेश पारेख, तान्या गुप्ता और विधि जैन... ये तीनों वो लड़कियां हैं जिन्होंने न सिर्फ CA के फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है बल्कि ऑल इंडिया टॉप भी किया है. हमने दिल्ली निवासी विधि जैन से बात की जिन्होंने ऑल इंडिया थर्ड रैंक हासिल की है। हालांकि विधि को जब फ़ोन पर उनके नतीजे के बारे में पता चला तो उन्हें लगा कि किसी ने उनके साथ मज़ाक़ किया है.