बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हमेशा दावा करते हैं कि वो ना किसी को फंसाते हैं और ना बचाते हैं. लेकिन जब से उन्होंने लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेनें के बाद मेवालाल चौधरी को सहयोगी भाजपा के दबाव के बाद इस्तीफ़ा लिया, उसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे सामान आरोप झेल रहे अशोक चौधरी के प्रति वो नरम क्यों हैं ? हालांकि उनकी पार्टी मेवालाल चौधरी के इस्तीफ़े के बाद ये दावा कर रही हैं कि उन्होंने सार्वजनिक जीवन में सुचरिता का एक और उदाहरण पेश किया है.