पुलवामा हमले के बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF ने एक साझा प्रेस
कॉन्फ्रेंस कर ये कहा है कि घाटी में जैश की टॉप लीडरशिप को पिछले 100 घंटों में खत्म किया गया है। इसमें साफ तौर पर जैश को पाकिस्तान की सेना और ISI का समर्थन रहा है.मसूद अजहर की अगुवाई में पाकिस्तान में मौजूद देवबंदी जिहादी गुट जैश पिछले कुछ सालों से कश्मीर घाटी में सक्रिय हुआ है. पाकिस्तान ने हमले के 4 दिनों के बाद अपनी चुप्पी तोड़कर एक निरर्थक बयान जारी किया है जिसे सेना की स्क्रिप्ट माना जा रहा है.. पूर्वानुमित तरीके से भारत द्वारा लगाए हर आरोप को इमरान खान ने खारिज कर इस आरोप का सबूत मांगा है.