प्राइम टाइम : क्या बिहार की बाढ़ सरकारों की नाकामी नहीं?

  • 44:22
  • प्रकाशित: अगस्त 23, 2016
नदियों में गाद की समस्या बेहद जटिल हो चुकी है. अगर गाद की तरफ हमारा ध्यान नहीं गया, तो जब भी बाढ़ आएगी हमें ऐसी तबाही से दो चार होना ही होगा. चाहे आप जितनी भी एनडीआरएफ की टीम लगा लें, उससे बहुत कुछ नहीं होने वाला है. बाढ़ तो आती है मगर वो तबाही नहीं लाती, तबाही आ रही है हम सबकी गलतियों से, बल्कि करतूतों के कारण. जब बांध बनाने होते हैं, नदियों का रास्ता रोकते हैं, तब तो कोई नहीं सुनता, तब हम सिर्फ विकास सुनना चाहते हैं.

संबंधित वीडियो