दिल्ली में आई बाढ़ को लेकर एसएएनडीआरपी के कोआर्डिनेटर हिमांशु ठक्कर ने कहा कि, पिछली बार जब बाढ़ आई थी तब हथिनीकुंड बैराज से सात लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. बाढ़ के लिए बैराज से आया पानी मुख्य कारण नहीं है. दिल्ली में इनक्रोचमेंट और यमुना के रास्ते में बाधाएं बढ़ाई जाना कारण हो सकता है. दिल्ली में यमुना के रास्ते में 30 ब्रिज हैं.