Kolkata Rape Case: कोलकाता में युवती के साथ बलात्कार मामले की जांच 5 सदस्यों वाली एसआईटी की टीम कर रही है. आज महिला आयोग की टीम जांच के लिए लॉ कॉलेज पहुंची और वहां जाकर कॉलेज प्रशासन के लोगों से पूछताछ भी की. वहीं इस मामले को लेकर कोलकाता में लगातार बीजेपी का प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन के दौरान कल केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार को हिरासत में लिया गया था. आज उन्हें छोड़ दिया गया. थाने से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी जगाने का काम कर रही है.