दिल्ली के 400 करोड़ के वाटर टैंक घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज कर ली है और इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व सीएम शीला दीक्षित की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि करप्शन को मुद्दा बनाने वाले केजरीवाल घोटाले पर चुप्पी कैसे साध सकते हैं? क्या बीजेपी केजरीवाल को जानबूझ कर निशाना बना रही है? क्या घोटाले में शीला दीक्षित का नाम आना कांग्रेस को यूपी में परेशान कर सकता है? इन तमाम सवालों पर खास चर्चा 'न्यूज प्वाइंट' में।