Arvind Kejriwal Press Conference: दिल्ली की सियासत में रोज नए मुद्दे उठ रहे हैं. आज केजरीवाल ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार सब्सिडी के रेट पर जमीन दे दे तो उसपर दिल्ली सरकार घर बनवा देगी और सरकारी कर्मचारियों खासकर सफाईकर्मियों को घर का मालिकाना हक मिल जाएगा. केजरीवाल की प्रेंस कॉन्फ्रेंस पर प्रवीण खंडेलवाल ने जवाब दिया, उन्होंने कहा कि 10 साल से क्या अरविंद केजरीवाल जी सो रहे थे? तब उन्हें एक बार भी याद नहीं आया. दिल्ली की जनता को उन्हें जवाब देना है लेकिन उनका सामना वो नहीं कर सकते इसलिए इस तरीक़े से बात करके बॉल दूसरे कोर्ट में डालने की कोशिश कर रहे हैं.